सोशल मीडिया पर बीईओ व शिक्षक नेताओं के बीच छिड़ी रार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की बेसिक शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है उसे शिक्षक नेता व खंड शिक्षा अधिकारी के बीच व्हाट्सएप समूह में छिड़ी रार से समझा जा सकता है। हालांकि उक्त ग्रुप में शिक्षक अधिकारी व शिक्षक ही सदस्य हैं। ग्रुप से वायरल हुए आपसी चैट में शिक्षक व विभागीय अधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए भिड़ रहे हैं। जिसकी गवाही उनकी आपसी चैटिंग खुद दे रही है। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कुछ शिक्षक बिना स्कूल आये वेतन उठाना चाह रहे हैं। जब ऐसे अध्यापको पर विद्यालय आने का दबाव बनाया जाता है तो अधिकारियों पर शिक्षक नेताओं द्वारा दबाव बनाया जाने लगता है। जिसका खुलासा जन एक्सप्रेस ने पहले ही कर चुका है। अब अधिकारी व शिक्षक नेताओं के चैटिंग से स्वयं अधिकारी मान रहे हैं कि कुछ अध्यापक विद्यालय नहीं आते है। बताया जाता है कि विकास खंड सुईथाकला के शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने शिक्षक समूह में लिखा की किसी विद्यालय के शिक्षक द्वारा किसी प्रकार का ऑनलाइन अटेंडेंस न करें। फिर क्या था समूह में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने लिखा कि यह चीज तभी क्यों आती हैं जब कभी न आने वाले अध्यापकों के ऊपर दबाव
डाला जाता है। इस पर पुनः ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने लिखा कि हम लोग न आने वाले अध्यापको का कोई पैरवी नहीं कर रहे हैं जो नहीं आ रहे हो उसके ऊपर कारवाई की जाए। हम लोग सिर्फ संगठन के कहने पर किसी भी प्रकार का ऑनलाइन अटेंडेंस न करने की बात कह रहे हैं। जो शासन द्वारा भी वापस लिया गया है।
.jpeg)
