Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, August 19, 2024

बीईओ, डीसी और 131 स्कूलों के शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन

 ■2.41 लाख नामांकित बच्चों में 2.21 लाख का आधार वेरिफिकेशन

■ नये सत्र में 1.31 लाख बच्चों को मिला डीबीटी का लाम

पडरौना, निज संवाददाता। डीबीटी पोर्टल पर विद्यालयों में नामांकित छात्र- छात्राओं व अभिभावकों के आधार वेरिफिकेशन करने में लापरवाही बरतने तथा दस या दस से अधिक आधार वेरिफिकेशन पेंडेंसी होने पर बेसिक शिक्षा विभाग सख्त हुआ है। बीएसए ने जिले के सभी बीईओ, डीसी सामुदायिक सहभागिता सहित बेसिक से संचालित 131 स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। इसके अलावा 92 स्कूलों के संबंधित विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर उन स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोकने की मांग की है। बीएसए ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर पेंडेंसी को समाप्त कर एक सप्ताह के अंदर बीईओ के माध्यम से रिपोर्ट मुहैया कराने का आदेश दिया है। इससे लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मचा है।



बेसिक शिक्षा विभाग से 2464 परिषदीय स्कूल, 54 एडेड बेसिक स्कूल, 55 एडेड माध्यमिक स्कूल, 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, 24 एडेड मदरसा, संस्कृत बोर्ड, समाज कल्याण विभाग से संचालित समेत कुल 2665 स्कूलों में 241058 बच्चें प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित हैं। स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इन स्कूलों में पढने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाता में विभाग द्वारा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना के तहत 1200 रूपये प्रदान की जाती है। इस धनराशि से बच्चों के अभिभावकों को दो सेट यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग व स्टेशनरी आदि सामान की खरीदारी करनी है। विभाग ने नये सत्र में नामांकित बच्चों में से 221056 बच्चों के अभिभावकों के खाता को वेरीफाई कर अपडेट करके जिले से लॉक किया है। विभाग द्वारा अब तक 131666 बच्चों के अभिभावकों के खाता में डीबीटी के माध्यम से रूपये भेजा जा चुका है। शेष बच्चों का डाटा वेरीफाई चल रहा है। डीबीटी पोर्टल पर सर्वाधिक पेंडेंसी वाले विद्यालयों


के समस्त कर्मचारियों का वेतन बाधित करने के लिए एक सप्ताह पूर्व नोटिस जारी किया गया था। डीबीटी पोर्टल पर 20002 बच्चों का आधार वेरीफाई पेंडिंग है। इनमें से 6997 बच्चों का नया नामांकन होने के कारण आधार नहीं बना है। शेष 13 हजार बच्चों का आधार वेरीफाई हर हाल में करना है। डीबीटी पोर्टल पर बच्चा समेत माता या पिता या अभिभावक के आधार वेरीफाई होना है। अब तक 226897 बच्चों तथा 234748 अभिभावकों का आधार वेरीफाई हुआ है, लेकिन बच्चे के साथ उसके माता-पिता में किसी एक का आधार वेरीफाई होने पर ही आधार वेरिफिकेशन पूर्ण माना जायेगा। बीएसए ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुये जिले में तैनात सभी 12 बीईओ, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता तथा दस या दस से अधिक 

बीईओ, डीसी और 131 स्कूलों के शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link