Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, August 24, 2024

समायोजन के लिए देने होंगे 25 विकल्प

 प्रतापगढ़, संवाददाता। समायोजन में शामिल परिषदीय स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका को तैनाती के लिए विभाग को 25 विकल्प देने होंगे। इन्हीं विकल्पों के आधार पर अफसर शिक्षकों को दूसरे स्कूल में तैनाती देंगे। यही नहीं विद्यालय में तैनात सबसे जूनियर शिक्षक, शिक्षिका को ही समायोजन में शामिल किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूल के शिक्षकों का जिले के अंदर समायोजन की प्रक्रिया चल रही है। समयोजन के लिए विभाग की ओर से करीब 600 शिक्षकों को



चिह्नित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि एक महीने के अंदर समयोजन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

विभाग ने प्रक्रिया में शामिल शिक्षक-शिक्षिकाओं से समयोजन के लिए 25 स्कूलों का विकल्प मांगा है।

शिक्षक की ओर से दिए गए स्कूल के विकल्प में से यह निर्धारित किया जाएगा कि किस विद्यालय में शिक्षक की सबसे अधिक आवश्यकता है। इसी आधार पर शिक्षक को तैनाती दी जाएगी।


शिक्षक की कमी वाले स्कूलों की तैयार हो रही सूची


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे परिषदीय स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें शिक्षक के सापेक्ष छात्रों की संख्या अधिक है। समायोजन में शामिल शिक्षकों को इन्हीं स्कूलों में से विकल्प चुनना होगा। इससे शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों की पठन पाठन व्यवस्था में सुधार आएगा।


GG समायोजन के लिए जिले जिले के परिषदीय स्कूलों से करीब 600 शिक्षक-शिक्षिका चिह्नित किए गए। हैं। छात्र संख्या के सापेक्ष कम शिक्षक वाले स्कूलों में इनका समयोजन करने की तैयारी चल रही है। – भूपेन्द्र सिंह, बीएसए

समायोजन के लिए देने होंगे 25 विकल्प Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link