बिना आईएएस की परीक्षा दिए 31 लोग बने सीनियर अफसर,केंद्र सरकार ने लैटरल एंट्री सिस्टम से पहली बार की नियुक्ति
केंद्र सरकार के मंत्रालयों में अब आईएएस की परीक्षा पास किए बिना ही बड़े पदों पर भर्ती हो सकेगी। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के अनुरोध पर केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने 31 ऐसे ही लोगों की भर्ती की है और इनमें संयुक्त सचिव से लेकर उपसचिव तक के अधिकारी शामिल हैं। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय के मुताबिक मंत्रालय ने 14 दिसंबर 2020 को केंद्रीय लोक सेवा आयोग से अनुरोध किया था कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में संयुक्त सचिव निदेशक पद और उपसचिव पद पर लेटरल भर्ती के जरिए योग्य
उम्मीदवारों की भर्ती की जाए। यूपीएससी ने 6 फरवरी 2021 को ऑनलाइन भर्ती आवेदन द्वारा संयुक्त सचिव/निदेशक स्तर की भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च थी। वहीं उप सचिव पदों के लिए 20 मार्च को भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हुई और आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई थी। संयुक्त सचिव के लिए 295, निदेशक स्तर के पदों के लिए 1247 और उप सचिव स्तर के पदों के लिए 489 आवेदन मिले.

