Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, August 21, 2024

प्रदेश के 57 जिलों में डे स्कूल खोलने की तैयारी

 गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी समर्थ और सशक्त राष्ट्र की सबसे प्रमुख उपलब्धि शिक्षा होती है। शिक्षा से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र आत्मनिर्भर होता है। श्रमिकों और गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मंडल मुख्यालयों पर अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं। अब प्रदेश के 57 जिलों में डे-स्कूल खोलने की तैयारी है।



मुख्यमंत्री, मंगलवार को चरगांवा ब्लाक के लिए निपुण भारत मिशन के तहत प्रदेश में ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर रहे थे। चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। व्यक्ति आत्मनिर्भर होगा तो समाज और राष्ट्र भी आत्मनिर्भर होगा।


योगी ने पिछले सात सालों से सरकार के प्रयासों से परिषदीय स्कूलों की दशा में आए बदलाव का उल्लेख करते हुए कहा कि 2017 के पहले ड्रापआउट एक बड़ी समस्या थी। 2017 के बाद यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 50 से 60 लाख नए बच्चे बढ़े हैं।


प्रदेश के 57 जिलों में डे स्कूल खोलने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link