Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, August 21, 2024

आश्रम पद्धति विद्यालय के शिक्षकों का आंदोलन जारी

 लखनऊ। समाज कल्याण विभाग के संविदा कर्मियों ने विभागीय उत्पीड़न के खिलाफ आज पांचवे दिन भी आंदोलन जारी रखा। सभी आश्रम पद्धति विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। विभाग के संविदा शिक्षक नवीनीकरण में देरी व जिला समाज कल्याण अधिकारियों, स्कूलों के प्रधानाचार्य के उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि संविदा शिक्षकों का नवीनीकरण मई में हो जाना चाहिए था। लेकिन अगस्त बीतने को है और अभी तक नवीनीकरण नहीं हुआ है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की शिथिलता के चलते नवीनीकरण में देरी हो रही है।



खास यह कि कोई जिम्मेदार अधिकारी समस्याओं का संज्ञान लेकर बात भी नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति में विभागीय संविदा कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विरोध के क्रम में 27 अगस्त को निदेशालय का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी अगर मांगे नहीं मानी गई तो काम बंद किया जाएगा। आज समाज कल्याण के आंदोलन के सहयोग में खाद्य रसद विभाग के कर्मचारियों ने भी काली पट्टी बांधकर काम किया।

आश्रम पद्धति विद्यालय के शिक्षकों का आंदोलन जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link