Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, August 21, 2024

पुलिस भर्ती : 5 लाख से अधिक एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड

 लखनऊ। सिपाही भर्ती की 23 अगस्त से लिखित परीक्षा शुरू हो रही है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष व डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि एडमिट कार्ड सोमवार को रात 12 बजे के बाद अपलोड कर दिए गए थे। मंगलवार तक 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। उन्होंने हा कि जिनके एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि है वे बोर्ड को ई मेल, हेल्पलाइन नंबर और एक्स के जरिये सूचित कर सकते हैं। ई केवाईसी होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में इसका उल्लेख किया गया है। जिनका आधार सही पाया गया है, उनके एडमिट कार्ड में आधार वेरीफाइड लिखा गया है।


सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्तः डीजी ने बताया कि 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर भर्ती परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। प्रश्न पत्रों की छपाई, परिवहन आदि पर तकनीक के जरिये पैनी नजर रखी गई है। जिलों में ट्रेजरी और स्ट्रांग रूम की

सुरक्षा भी ईवीएम की तर्ज पर हो रही है। हर परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी लगाए गए हैं। प्रत्येक जिले में एडीएम और एएसपी को नोडल अधिकारी बनाने के साथ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की संख्या के मुताबिक एसपी से लेकर सब इंस्पेक्टर तक की तैनाती की गई है। बोर्ड ने पर्यवेक्षक भी तैनात किए हैं



अभ्यर्थियों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधाः उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के अनुरोध पर परीक्षा केंद्र में धार्मिक चिह्न जैसे मंगलसूत्र, कड़ा आदि धारण करने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। बोर्ड ने सभी केंद्रों के कमरों के लिए 17 हजार घड़ियां भी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा लॉकर की व्यवस्था की जाएगी, जिसकी पर्ची को अभ्यर्थी अपने साथ ले जा सकेंगे। अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए राज्य सरकार ने बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा की है। वहीं बोर्ड ने रेलवे से ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी की व्यवस्था करने को कहा है।

पुलिस भर्ती : 5 लाख से अधिक एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link