पंचदेवरी, एक संवाददाता । ई शिक्षकोष पर हाजिरी नहीं बनाने वाले पंचदेवरी प्रखंड के 43 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जानकी कुमारी ने पत्र जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। जिन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुअवा के शिक्षिका हसबुन नेशा, अर्चना गौतम, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर की शिक्षिका चंदा कुमारी, जनतु नेशा, सुष्मा शुक्ला, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपर हीं की शिक्षिका सोफिया परवीन, रिंकू कुमारी, संतोष कुमार प्रसाद, ताहिर अंसारी, डैजी कुमारी, गीता राय, सुनीता कुमारी,
ई शिक्षाकोष पर उपस्थिति नहीं बनाने को लेकर बीईओ ने जारी किया पत्र ■ 24 घंटे के अंदर पत्र का जवाब नहीं देने पर वरीय अधिकारियों को दी जाएगी सूचना
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिक्षा राम तेतरिया की शिक्षिका मीना देवी मटेश्वर कुमार श्रीवास्तव शामिल है। इसी तरह नव सृजित प्राथमिक सिधारिया मस्जिद टोला के शिक्षक अंकित राज, प्राथमिक विद्यालय सिधारिया के शिक्षिका जुलेखा खातून,
थमिक विद्यालय नकटहीं की शिक्षिका अनुष्का अंशु, राम प्रसाद पांडेय, यूएमएस भाटपोइया की शिक्षिका प्रियंका कुमारी, रीता कुमारी, रामबाबू कुमार प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय गिरधर पोइया की शिक्षिका सुमन कुमारी, यूएमएस विशुनपुरा शिक्षक दिनेश राय, राकेश कुमार राय, रेखा गुप्ता, गीता कुमारी, रीना राय को नोटिस जारी किया गया है। इधर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुर की शिक्षिका कुमारी मधु प्रिया, कुमारी बबिता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, यूएमएस पंचदेवरी के शिक्षक अंकित कुमार पांडेय, कुमारी अनिता प्रसाद, यूएमएस खालगांव की शिक्षिका कुमारी आशा, किरण कुमारी, देवेंद्र शर्मा, प्राथमिक
विद्यालय पटोहवां की शिक्षिका पिंकी देवी, सुनीता रावत, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खालगांव की शिक्षिका संध्या त्रिपाठी, हाई स्कूल जमुनाहां बाजार की शिक्षिका प्रियंका सिंह, प्राथमिक विद्यालय अहिरौली स्कूल की शिक्षिका इंदू राय, मानिक छापर की शिक्षिका समीना बानो ने 24 जुलाई को ई शिक्षकोष पर अपनी पस्थिति दर्ज नहीं की है। जबकि अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में सभी शिक्षकों को ई शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज करनी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने के बाद वरीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।