पटना. सोशल मीडिया में बीपीएससी
के नाम व हस्ताक्षर से फर्जी सूचनाएं
चलायी जा रही हैं. बीपीएससी ने
मंगलवार को पत्र जारी कर इसका
खंडन किया है. विदित हो कि मंगलवार
को ऐसी सूचना बीपीएससी के पत्र के
हवाले से न्यूज पोर्टल और सोशल
साइट पर चल रही थी कि शिक्षकों की
उपस्थिति बना कर चले जाने को लेकर
एक सप्ताह का वेतन काटने की बात
कही जा रही थी@pky