पटना. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षा विभाग तक केवल 31 शिक्षकों की ही अनुशंसा मिल सकी हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अति शीघ्र अनुशंसा भेजने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. जिलों से कुछ समय पहले तक कुल 156 शिक्षकों ने आवेदन किये थे. इनमें से 28 जुलाई तक जिला स्तरीय चयन समिति ने केवल 80 शिक्षकों का ही मूल्यांकन किया है.