मुजफ्फरपुर। राजकीय मध्य विद्यालय झपहां में मंगलवार दोपहर एमडीएम नहीं मिलने पर छात्रों और अभिभावकों ने हंगामा किया। छात्रों ने कहा कि सभी बच्चों को स्कूल में खाना नहीं दिया गया। वहीं, जो खाना मिलता है उसकी गुणवत्ता पर भी छात्रों व अभिभावकों ने सवाल उठाए।
दोपहर में एसमडीएम मिलने के समय पर पहली बार में कुछ बच्चों को ही खाना दिया गया। इसके बाद जब दूसरी बार में छात्रों बैठाया गया तो
उन्हें खाना नहीं मिला। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।
अभिभावकों ने कहा कि 500 बच्चों की उपस्थिति थी और खाना कम बना था। गांव के सरपंच ने भी हेडमास्टर पर आरोप लगाया। हेडमास्टर ने कहा कि जितना सामान मिलता है उतना रसोइया को खाना बनाने के लिए दे दिया जाता है। इस मामले में ग्रामीणों ने डीएम को भी आवेदन दिया है। साथ ही स्कूल की बदतर हालत के बारे में बताया है PPK