फुलवरिया, एक संवाददाता। क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय दीवान परसा के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह को डीईओ ने एमडीएम का चावल गबन करने के आरोप में गुरुवार को निलंबित कर दिया। मामले की जांच प्रखंड एमडीएम प्रभारी राजीव कुमार ने की थी।
जांच रिपोर्ट बीईओ रत्ना घोष के माध्यम से डीईओ को भेजी गई थी। डीईओ के निर्देश पर श्रीपुर थाने में एमडीएम प्रभारी राजीव कुमार ने गबन की प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। निलंबन अवधि में आरोपित प्रधानाध्यापक बीआरसी कार्यालय में योगदान करेंगे। बीईओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के वरीय शिक्षक को प्रभार सौंपा है। प्रधानाध्यापक ने एक साजिश के तहत फंसाए जाने की बात कही है।