Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, August 1, 2024

Bihar teachers news: अपर सचिव ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

 


एकमा, निज संवाददाता । बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने एकमा पहुंचकर बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान किताब कॉपी पेंसिल बैंग का निरीक्षण किया ।



बीईओ रागिनी कुमारी ने बतराया कि किताब-कॉपी, बेग-पेंसिल का वितरण विद्यालयों मेंहुआ है। कुछ बाकी रह गया है। उनका वितरण भी जल्द ही कर दिया जाएगा। इसके पश्चात बीआरसी कार्यालय का विभिन्न कागजातों का निरीक्षण किया। अपर सचिव ने बीईओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


इसके पश्चात मध्य विद्यालय गौसपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया, आमडाढी,


@pky


बुधवार को एकमा बीआरसी पर जांच करते निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी, डीईओ और अन्य पदाधिकारी।


कर्णपुरा कन्या मध्य विद्यालय एकमा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गौसपुर का निरीक्षण किया। मध्य


विद्यालय गौसपुर की कक्षा पहली की महक कुमारी व कक्षा तीन के प्रनिति कुमारी व समृद्धि कुमारी से संविधान की प्रस्तावना के बारे में पूछा जहां इन छात्राओं ने विस्तार पूर्वक बताया। अपर सचिव ने छात्राओं को तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी के बारे में पूछताछ की। उन्होंने विद्यालयों में पूर्ण रूप से लाइट व पंखा लगाने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापक को दिया


। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर, बीईओ रागिनी कुमारी उपस्थित थी।

Bihar teachers news: अपर सचिव ने विद्यालयों का किया निरीक्षण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link