Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, August 1, 2024

Bihar teachers news:जिले के 1160 शिक्षकों ने एक भी दिन आनलाइन उपस्थति नहीं बनाई

 

संसू, जागरण । दारौंदा (सिवान) : ई- शिक्षा पोर्टल पर 25 जून से सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा पोर्टल एप पर आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया था। शिक्षा विभाग के आला अफसरों ने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ दिनों में शत-प्रतिशत शिक्षकों द्वारा आनलाइन हाजिरी बनायी जाएगी। परंतु, समीक्षा ये बात सामने आयी कि 25 जून से 30 जुलाई तक जिले में 1160 शिक्षक ऐसे भी हैं जो ई-शिक्षा पोर्टल पर एक दिन भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराए हैं। ऐसे शिक्षकों को शिक्षकवार कारण सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 24 घंटे में देना होगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी। इसमें सबसे अधिक सदर



25 जून से 30 जुलाई तक की आनलाइन उपस्थति की समक्षा में सामने आयी बात, शिक्षकों को बीईओ को देना होगा स्पष्टीकरण


प्रखंड में कुल 109 शिक्षकों ने ई- शिक्षा पोर्टल पर आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है जबकि सबसे कम मैरवा प्रखंड में कुल 32 शिक्षकों ने ई-शिक्षा पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। इस नई व्यवस्था की मानीटरिंग प्रतिदिन राज्य एवं जिला मुख्यालय स्तर पर समीक्षा की जा रही है। शिक्षा विभाग के अनुसार आंदर प्रखंड में कुल 42, बड़हरिया प्रखंड में 83, बसंतपुर प्रखंड में 35, भगवानपुर हाट प्रखंड में 88, दारौंदा प्रखंड में 70, दरौली प्रखंड में 39, गोरेयाकोठी प्रखंड में 85, गुठनी


प्रखंड में 71, हुसैनगंज प्रखंड में 39, महाराजगंज प्रखंड में 67, मैरवा प्रखंड में 32, पचरुखी प्रखंड में 101, रघुनाथपुर प्रखंड में 43, सिसवन प्रखंड में 56, सिवान सदर प्रखंड में 109, लकड़ी नबीगंज प्रखंड में 76, हसनपुरा प्रखंड में 37, नौतन प्रखंड में 34 तथा जीरादेई प्रखंड में कुल 53 शिक्षकों ने 25 जून से 30 जुलाई तक ई- शिक्षा पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं की है। इन शिक्षकों से संबंधित विभाग के बीईओ से शिक्षकवार स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मामले में बीईओ राजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि ई-शिक्षा पोर्टल एप के माध्यम से पठन-पाठन, सुरक्षित शनिवार, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति आदि की समीक्षा की जा रही है।

Bihar teachers news:जिले के 1160 शिक्षकों ने एक भी दिन आनलाइन उपस्थति नहीं बनाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link