Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, August 1, 2024

Bihar teachers news: सक्षमता पास शिक्षकों के एडमिट कार्ड गायब

 अररिया, वरीय संवाददाता। एक अगस्त से जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी भवन में सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू हो रही है। इसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। 



इस काउंसिलिंग में विभिन्न कोटि के सक्षमता पास 5579 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होंगे। लेकिन परेशानी की बात ये है कि बीआरएसी में जमा सक्षमता पास इन शिक्षक अभ्यर्थियों


के एडमिट कार्ड नहीं मिल रहे हैं। इससे इन शिक्षकों में बैचेनी बढ़ना स्वाभाविक है। केवल जोकीहाट बीआरसी में ही करीब 40 सक्षमता पास शिक्षकों के एडमिट कार्ड गायब मिलने की बात सामने आई है। इसी तरह की शिकायतें अन्य प्रखंडों से भी आने की सूचना मिल रही है। यहां बता दें कि बिना एडमिट कार्ड कोई भी सक्षमता पास शिक्षक काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे। अन्य जरूरी कागजातों के साथ एडमिट कार्ड भी लाना जरूरी है। यही कारण है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थापना


डीपीओ रवि रंजन ने जोकीहाट बीईओ से स्पष्टीकरण पूछा है। स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने बताया कि जोकीहाट में 30 से 40 एडमिट कार्ड नहीं मिलने की जानकारी मिली है। यह बहुत बड़ी लापरवाही है क्योंकि इसी एडमिट कार्ड में शिक्षकों का होलोग्राम है। उनका हस्ताक्षर है। कहा कि सोमवार को जोकीहाट प्रखंड के 10 शिक्षक शिकायत करने पहुंचे थे। लिखित रूप से शिकायत भी की है। बताया कि अन्य प्रखंडों से भी कमोवेश इसी तरह लापरवाही की शिकायतें मिल रही है। यह गंभीर


मामला है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर विभागीय निर्देश के आलोक में संबंधित कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी की जा सकती है। फिलहाल जोकीहाट बीईओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

Bihar teachers news: सक्षमता पास शिक्षकों के एडमिट कार्ड गायब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link