Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 6, 2024

घायल शिक्षक को पुरस्कार देने के लिए मंच से नीचे उतर गए सीएम योगी, भावुक कर देगा ये पल

 यूपी के गोरखपुर में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला है जिसे आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। मौका था शिक्षक दिवस का। इस मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया था। समारोह में कई जिलों से शिक्षक पहुंचे थे। शिक्षकों को सीएम योगी द्वारा सम्मानित किया जाना था। इसी दौरान कुछ ऐसा हो गया कि कि नजारा देखकर सभी भावुक हो गए। दरअसल एक चोटिल शिक्षक को मंच पर बुलाए जाने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी खुद सम्मान पत्र लेकर उस शिक्षक तक पहुंच गए। मुख्यमंत्री योगी की सहजता और सरलता से भरी इस पहल ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। अपने स्थान पर ही सम्मानित होने वाले अलीगढ़ के शिक्षक मूलचंद्र के लिए तो यह सुखद पल आजीवन यादगार हो गया।उनकी चोट का संज्ञान लेकर उन्हें सीएम ने जब उनके पास आकर पुरस्कार दिया तो वह काफी भावुक हो गए। घायल शिक्षक के प्रति सीएम योगी का ये भाव देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे।



योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे करीब 53 शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने मंच पर सम्मानित किया। इसके बाद अलीगढ़ के प्राथमिक विद्यालय सूरतगढ़ (अतरौली ब्लॉक) के प्रधानाध्यापक मूलचंद्र के पैर में चोट लगी होने के कारण उन्हें सबसे अंत में मंच पर बुलाया जाना था। पर जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर शिक्षक मूलचंद्र के चोटिल पैर पर पड़ी तो उन्होंने उनका सम्मान पत्र अपने हाथ में लिया और अचानक मंच से नीचे उतर गए। मूलचंद्र के पास जाकर सीएम ने उन्हें सम्मान पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने उनका कुशलक्षेम पूछा, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सराहना की। मुख्यमंत्री के हाथों अपने स्थान पर ही पुरस्कृत हुए शिक्षक मूलचंद्र कार्यक्रम के बाद कहा कि आज वह खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी पुरस्कृत करने के लिए मुख्यमंत्री खुद उनके पास आ जाएंगे। इस क्षण को, मुख्यमंत्री की सहृदयता और सहजता को आजीवन नहीं भूल पाऊंगा। मुख्यमंत्री का यह भाव सभी शिक्षकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का शीर्ष भावना है।



घायल शिक्षक को पुरस्कार देने के लिए मंच से नीचे उतर गए सीएम योगी, भावुक कर देगा ये पल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link