अब विद्यार्थी स्वयं त्रुटियों में करवा सकेंगे संशोधन, 9वीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण की नामावली वेबसाइट पर होगी अपलोड

Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 31, 2024

अब विद्यार्थी स्वयं त्रुटियों में करवा सकेंगे संशोधन, 9वीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण की नामावली वेबसाइट पर होगी अपलोड

 प्रतापगढ़। इंटर कॉलेजों के 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों का नामांकन विवरण वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। विद्यार्थी स्वयं वेबसाइट पर नाम, अभिभावक का नाम और अभिलेखों की त्रुटियों को प्रधानाचार्य के स्तर से ठीक भी करा सकेंगे।



विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के नाम, अभिभावक का नाम, अभिलेख या चालान की कॉपी और प्रमाणपत्र अपलोड करने में त्रुटि रह जाती थी। बाद में अभिलेखों में बदलाव के लिए विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर बोर्ड कार्यालय तक चक्कर लगाना पड़ता था।


अब तक माध्यमिक शिक्षा परिषद

की ओर से प्रधानाचार्य को सूची भेजकर त्रुटि सही कराई जाती है, लेकिन अब विद्यार्थी स्वयं नामावली की जांच कर संशोधन करा सकेंगे। इसके लिए परिषद की ओर से विद्यार्थियों के पंजीकरण की नामावली वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसमें कोई त्रुटि होने पर विद्यार्थी प्रधानाचार्य के माध्यम से ठीक करा सकेंगे।


डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि शासन स्तर से नामावली वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अब विद्यार्थी स्वयं त्रुटियों में करवा सकेंगे संशोधन, 9वीं और 11वीं के छात्रों के पंजीकरण की नामावली वेबसाइट पर होगी अपलोड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link