Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 31, 2024

अभ्यर्थी अब तीन से चार बार ही दे सकेंगे नीट-यूजी

 नई दिल्ली। केंद्र सरकार राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2025 से छात्रों को अनगिनत बार परीक्षा देने का विकल्प खत्म करने जा रही है। अगले साल से छात्र तीन से चार बार ही नीट-यूजी दे सकेंगे। साथ ही जेईई मेन की तरह एक दिन के बजाय परीक्षा कई दिनों तक पालियों में कराई जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी सुधार समिति ने पहली रिपोर्ट में यह सिफारिश की है। हालांकि सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। अखिल भारतीय प्री मेडिकल टेस्ट के समय अभ्यर्थी तीन बार ही परीक्षा दे सकते थे।



सूत्रों के अनुसार, पेन-पेपर से परीक्षा के कारण ही पेपर लीक हुए क्योंकि दूरदराज के इलाकों में प्रश्नपत्र


बहुत पहले भेजने पड़ते हैं। समिति का सुझाव है कि इंजीनियरिंग की जेईई मेन की तर्ज पर मेडिकल दाखिले की नीट-यूजी को हाइब्रिड मोड से कराया जाए। इसमें प्रश्नपत्र छापने का झंझट नहीं रहेगा। डिजिटल मोड से परीक्षा होने से प्रश्नपत्र कुछ समय पहले केंद्रों तक पहुंचेंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को सुरक्षित बनाए रखने के लिए डिजिटल मोड से पेपर परीक्षा केंद्र में पहुंचाता है।



हाइब्रिड मोड से परीक्षा का सुझाव : सूत्रों के मुताबिक सुधार समिति ने सीयूईटी, यूजीसी नेट समेत अन्य राष्ट्रीय प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं को कंप्यूटर आधारित, ओएमआर, हाइब्रिड मोड से कराने का सुझाव दिया है।

अभ्यर्थी अब तीन से चार बार ही दे सकेंगे नीट-यूजी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link