दिवाली के त्योहार को देखते हुए सीएम योगी का फैसला, यूपी में इस दिन भी रहेगी छुट्टी, पांच दिन बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी ऑफिस

Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 31, 2024

दिवाली के त्योहार को देखते हुए सीएम योगी का फैसला, यूपी में इस दिन भी रहेगी छुट्टी, पांच दिन बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी ऑफिस

 दिवाली के त्योहार को देखते हुए सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने यूपी में एक नवंबर को भी सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है। पहले प्राथमिक स्कूल और सरकारी ऑफिसों में एक नवंबर की छुट्टी नहीं थी। सीएम योगी के इस आदेश के बाद सरकारी कर्मचारियों को लगातार पांच दिन की छुट्टी का लाभ मिलेगा। हालांकि सीएम योगी ने एक नवंबर की छुट्टी को लेकर एक शर्त भी रखी है। सीएम योगी के जारी आदेश के मुताबिक एक नवंबर की छुट्टी के बदले में नौ नवंबर को सरकारी ऑफिस खुले रहेंगे। सीएम योगी के इस आदेश से सरकारी कर्मचारियों में खुशी फैल गई है



बतादें कि बेसिक स्कूलों में 30 अक्टूबर से तीन नवंबर तक नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां हैं। वहीं माध्यमिक स्कूलों में 30 और 31 अक्टूबर को ही छुट्टी है। इस हिसाब से एक नवंबर को प्राथमिक स्कूल खुलने थे और दो नवंबर को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी है।




छुट्टियों को लेकर सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले


दिवाली पर इस बार सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। सीएम योगी के आदेश के बाद छुट्टी को लेकर सरकारी कर्मचारियों की और मौज हो गई। दरअसल 30 अक्टूबर से दो नवंबर तक यूपी में सरकारी छुट्टियां की घोषणा पहले से थी और तीन नवंबर को रविवार पड़ रहा है। लेकिन एक नवंबर को कुछ विभागों की छुट्टी नहीं थीं। प्राथमिक स्कूल और सरकारी दफ्तर एक नवंबर को खुलने थे। इसको लेकर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक और सरकारी कर्मचारियों में कहीं न कहीं नाराजगी थी। इसको देखते हुए सीएम योगी ने एक नवंबर की भी छुट्टी की घोषणा कर दी।

दिवाली के त्योहार को देखते हुए सीएम योगी का फैसला, यूपी में इस दिन भी रहेगी छुट्टी, पांच दिन बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी ऑफिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link