लखनऊ। राज्य सरकार ने एक नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी किया। शासनादेश में कहा गया है कि प्रदेश में दीपावली का पर्व 31 अक्तूबर के साथ एक नवंबर को भी मनाया जा रहा है। ऐसे में एक नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
अवकाश इस शर्त के साथ दिया गया है कि नौ नवंबर दिन शनिवार को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।