Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, October 26, 2024

धनतेरस पर्व पर शिक्षकों ने मांगा अवकाश

 अमेठी सिटी। धनतेरस पर्व पर शिक्षकों ने अवकाश घोषित करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है। जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र ने पत्र में लिखा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ओर से निर्गत अवकाश तालिका में दिनांक 29 अक्तूबर को धनतेरस पर्व का उल्लेख नहीं किया गया है।



ये भी पढ़ें - स्कूल से लौट रही आठवीं की छात्रा से रेप

ये भी पढ़ें - DM का आदेश, अधिकारियों के अवकाश पर 07 नवम्बर तक ब्रेक

ये भी पढ़ें - दिनांक 29 तक परिषदीय विद्यालयों का सघन निरीक्षण कराए जाने के संबंध में टास्क फोर्स गठित, देखें आवंटित विद्यालयों की सूची व अधिकारियों के नाम

ये भी पढ़ें - 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के संबंध में आदेश व ली जाने वाली शपथ का प्रारूप


यह पर्व हिंदू धर्म में आस्था और श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाता है। इस दिन खरीदारी आदि की विशेष परंपरा है। जिले में अन्य सुदूर जिलों के शिक्षक कार्यरत हैं, जो कि इस पर्व को परिवार के साथ मनाते हैं।


बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से निर्गत अवकाश तालिका में लिखा गया है कि डीएम की ओर से दो स्थानीय अवकाश अपने स्तर से घोषित किए जा सकते हैं। जिसमें 16 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा का अवकाश घोषित किया गया था। ऐसे में एक अवकाश धनतेरस के अवसर पर घोषित किया जा सकता है। पत्र भेजने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री अरुण कुमार सिंह सहित कई लोग हैं। 

धनतेरस पर्व पर शिक्षकों ने मांगा अवकाश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link