Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, October 26, 2024

स्कूल से लौट रही आठवीं की छात्रा से रेप

 काकोरी, । स्कूल से सहेलियों संग घर लौट रही छात्रा को बहला कर युवक घर ले गया। वहां दुराचार किया। विरोध पर मारपीट कर भगा दिया। छुट्टी के काफी देर बाद बदहवास हालत में घर लौटी छात्रा ने परिवार को घटना के बारे में बताया। काकोरी पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।



काकोरी कस्बा निवासी किसान की 14 वर्षीय बेटी आठवीं की छात्रा है। गुरुवार दोपहर सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। गांव के बाहर शिवजी यादव ने बात करने के बहाने उसे रोक लिया। पीड़िता के मुताबिक सहेलियों के जाने के बाद शिवजी उसे घसीट कर अपने घर ले गया और दुराचार किया। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो जान से मार दूंगा।


बेटी के समय पर घर नहीं आने पर परिवार वाले उसे तलाश रहे थे। सहेलियों से पूछने पर पता चला कि शिवजी यादव ने छात्रा को रोका था। इस बीच छात्रा भी घर लौट आई। बेटी को बदहवास हालत में देख परिवार वाले भी सहम गए। बात करने पर छात्रा ने दुराचार किए जाने की बात कही। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि आरोपी शिवजी यादव को गिरफ्तार कर छात्रा को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।

स्कूल से लौट रही आठवीं की छात्रा से रेप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link