Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, October 25, 2024

जांच : बेसिक स्कूल में बच्चों को पीटने का वीडियो वायरल

 करनैलगंज। शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रामपुर के छात्रों की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, मामला संज्ञान में आने पर बीएसए ने बीईओ को जांच करने के आदेश दिए हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह विद्यालय के प्रांगण में कई बच्चों के साथ खड़े एक बच्चे की पिटाई कर रहे हैं। दूसरे दृश्य में विद्यालय के बरामदे में बैठे एक बच्चे की पिटाई कर रहे हैं। तीसरे दृश्य में बच्चों की लाइन लगवा करके एक-एक बच्चों से सवाल पूछने के दौरान न बताने पर बच्चों की पिटाई कर रहे हैं। मामले को संज्ञान लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल


ये भी पढ़ें - राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ा➡️ दीवाली पर तीसरा तोहफा : 50 से बढ़कर 53 फीसदी हुआ डीए

ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड : संशोधन 12 नवंबर तक

ये भी पढ़ें - कस्तूरबा विद्यालयों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

ये भी पढ़ें - दाना चक्रवात के असर से दक्षिण पूर्व यूपी में आज बूंदाबांदी के आसार, देखें जनपदों के नाम


कुमार तिवारी ने करनैलगंज बीईओ को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उधर कंपोजिट विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह का कहना है कि वह विद्यालय के बच्चों को अपने परिवार के जैसे मानते हैं। यह वीडियो एक साजिश के तहत बनवा कर वायरल किया गया है, ताकि उनकी छवि धूमिल की जा सके। उन्होंने कहा कि वह बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं। इस संबंध में बीईओ नूतन जायसवाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।

जांच : बेसिक स्कूल में बच्चों को पीटने का वीडियो वायरल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link