Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 6, 2024

11 शिक्षक अनुपस्थित मिले, रोका वेतन

 ज्ञानपुर। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने ज्ञानपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सरई मिश्रानी व कंपोजिट विद्यालय सारीपुर का निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय सरई मिश्रानी में सभी शिक्षक उपस्थित व अपने कक्षा में शिक्षण कार्य करते मिले।


ये भी पढ़ें - ब्रेकिंग न्यूज़ : एक टीचर की दिनदहाड़े हत्या का सीसीटीवी वायरल

ये भी पढ़ें - यूपी के स्कूलों को लेकर विपक्ष का झूठा प्रोपेगेंडा

ये भी पढ़ें - मनमानी : नहीं खोला स्कूल छात्र इंतजार के बाद लौटे, प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब

ये भी पढ़ें - 69000 शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने सीएम की पीएम से मुलाकात को बताया चुनावी, आज मिलेंगे राहुल गांधी से


बीएसए के निरीक्षण में विद्यालय की शैक्षिक स्थिति ठीक पाई गई। वहीं छात्र उपस्थित लगभग 80 प्रतिशत पाई गई। कक्षा तीन के कई होनहार बच्चों को पुरस्कृत भी किया। वहीं कंपोजिट विद्यालय सारीपुर में तीन अध्यापक इंद्रकुमार, आशीष वर्मा, सुहागिन पांडेय अनुपस्थित पाए गए। जिनका अनुपस्थित तिथि का वेतन भुगतान प्रतिबंधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।


इसी तरह सरई मिश्रानी में बन रहे शौचालय के निर्माण कार्य को देखा। गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का


निर्देश दिया। वहीं खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानपुर मनोज कुमार सिंह के निरीक्षण में विश्वनाथपुर विद्यालय में सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार, रमईपुर में प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहायक अध्यापक मो. इम्तियाज, आलोक सिंह चौधरी अनुपस्थित मिले। खंड शिक्षाधिकारी डीघ वेदप्रकाश यादव के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय धनतुलसी द्वितीय में शिक्षामित्र अजय प्रकाश नारायण, गजाधरपुर में शिक्षामित्र संगीता सिंह अनुपस्थित मिलीं।


जिला समन्वयक सिविल कुलदीप चौरसिया के निरीक्षण में जहांगीराबाद में सहायक अध्यापक जटाशंकर भारतीय व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा के निरीक्षण में कन्या विद्यालय घोसिया में रीनू अनुपस्थित मिलीं। सभी के एक दिन के वेतन को रोकने की कार्रवाई की गई

11 शिक्षक अनुपस्थित मिले, रोका वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts
block id 9566 site www.updatemarts.in block 2x1

Social media link