Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 6, 2024

एक विधानसभा ऐसी जहां के बेसिक स्कूल स्मार्ट बनने की राह पर

 प्रयागराज हुआ बेदखल जब चांद गगन से। जुगुनुओं को तो चमकने दे। होली की आंच से पकाई रोटी। तस्वीर देश की बदलने दे। देर से सही बादल छाया तो। जब तक चाहे उसे बरसने दे...।



 रामकेश यादव की कल्पना की उड़ान ने जिस भाव से यह शब्द चित्र खींचा है, कुछ ऐसा ही अहसास करछना विधानसभा क्षेत्र में आपको होने वाला है। या यूं कहें शुरुआत हो चुकी है। संदर्भ है बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का। यहां के प्रत्येक स्कूल को स्मार्ट क्लास युक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। स्थानीय विधायक पीयूष रंजन निपाद क्षेत्र के 248 बेसिक स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए समूची निधि दे रहे हैं। पहले चरण में 32 स्कूलों में कार्य पूरा होने को है। 32-32 स्कूलों के क्लस्टर बनाकर इस बदलाव के लिए कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। इस मद में 11.50

करोड़ रुपये खर्च होंगे, जो विधायक निधि से प्राप्त होंगे। एक विद्यालय पर करीब 5,47000 रुपये खर्च किए जाएंगे। 


चाका के पांच, करछना के 27 स्कूलों में जल्द शुरू होगा कार्य: बीएसए प्रवीण


कुमार तिवारी के अनुसार चाका के पांच और करछना के 27 स्कूलों में जल्द कार्य शुरू होने जा रहा है। इनमें मड़ौका प्राथमिक विद्यालय, मवैया कला कंपोजिट विद्यालय, लवायन खुर्द का प्राथमिक विद्यालय, तेंदुआवन व पिपराव का प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त करछना के 27 स्कूल शामिल हैं। कार्यदायी संस्था क्षेत्रीय प्रबंधक लघु उद्योग निगम लिमिटेड है। कान्वेंट स्कूलों की तरह विकसित करने का लक्ष्य विधायक पीयूष रंजन निपाद ने बताया कि वह अपने क्षेत्र

एक विधानसभा ऐसी जहां के बेसिक स्कूल स्मार्ट बनने की राह पर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link