Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 4, 2024

'तुम मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो, मैं क्राइम ब्रांच से हूं...' शिक्षिका को ब्लैकमेल कर 72 हजार रुपए ठगे

 तुम मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो, अब तुम्हारे ऊपर कार्रवाई होगी, यह कहकर जालसाजों ने सरकारी विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका से 72 हजार रुपये की जालसाजी कर दी। पहले तो शिक्षिका ने लोक लाज के डर से यह बात छुपाई हुई थी। 

बाद में जालसाज ब्लैकमेल कर एक लाख और रुपये और मांगने लगा, तब शिक्षिका ने अपने परिजनों से सारी बात बताई। परिजनों ने आईजीआरएस और गगहा थाने में शिकायत की है।  


ये भी पढ़ें - 27000 प्राथमिक विद्यालयों को निकटवर्ती विद्यालयों में विलय करते हुए बंद करने की बात की गई है बिल्कुल भ्रामक एवं निराधार : महानिदेशक

ये भी पढ़ें - EL स्पेशल ✍️ SHARE & CARE

ये भी पढ़ें - महानिदेशक ने कहा कोई स्कूल नहीं होगा बंद: अनिल यादव जी ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें - 'तुम मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती


जानकारी के मुताबिक, 26 नंबवर को शिक्षिका के पास एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप काल आई। कॉल करने वाले के डीपी पर क्राइम ब्रांच गोरखपुर का लोगो लगा था। शिक्षिका ने कॉल रिसीव किया तो उधर से एक व्यक्ति ने कहा मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं। 


आप अपने मोबाइल पर अश्लील विडियोज देखतीं हैं, जो देश में प्रतिबंधित है। आपके मोबाइल की सारी हिस्ट्री हमारे पास मौजूद है। आपके ऊपर केस दर्ज कराया जा रहा है। अब आपकी नौकरी भी जा सकती है। इतना सुनते ही शिक्षिका घबरा गई और रोने लगी। 

कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा की यदि कार्रवाई से बचना चाहती हैं तो तत्काल एक लाख रुपये भेज दो। शिक्षिका ने कहा मेरे खाते भी सिर्फ 72 हजार रुपए हैं। इसके बाद उस व्यक्ति ने यूपीआई नंबर दिया, जिसपर शिक्षिका ने 72 हजार रुपए भेज दिए। शिक्षिका ने यह बात किसी से नहीं बताई। कुछ दिन बाद फिर उसी नंबर से फोन आया और एक लाख रुपए मांगे। तब शिक्षिका ने परिजनों से सारी बात बताई।

'तुम मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो, मैं क्राइम ब्रांच से हूं...' शिक्षिका को ब्लैकमेल कर 72 हजार रुपए ठगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link