Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 30, 2024

बीएसए ने बच्चे संग खाया मिड-डे मील

 बुलंदशहर, । बेसिक स्कूलों में निरीक्षण के दौरान बीएसए के सामने नए-नए मामले आते हैं। कहीं शिक्षक समय से नहीं आते तो कहीं स्कूलों में लापरवाही मिलती हैं। सिकंदराबाद ब्लॉक के एक परिषदीय स्कूल में एक ऐसा प्रकरण बीएसए के सामने आया कि वह अचंभित हो गए। बच्चा स्कूल में बना मिड-डे मील नहीं खाता और घर से टिफिन लाता था। बीएसए ने खड़े होकर बच्चे के साथ एक थाली में भोजन किया और उसे समझाया। बच्चा अब विद्यालय में प्रतिदिन मिड डे मील खा रहा है। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांड्य ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के लिए प्रत्येक दिन मैन्यू के अनुसार मिड-डे मील बनता है और बच्चे खाते भी हैं। निरीक्षण किया तो सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।



शिक्षक बच्चों को समझाएं


बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह बच्चों को एक साथ बैठाकर मिड डे मील खिलवाएं और उनका मार्ग दर्शन करें। उन्होंने बताया शिक्षक बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार लाएं और प्रत्येक दिन उनका मार्ग दर्शन करें। बच्चों को प्रतिदिन मिड डे मील खिलवाएं और स्कूलों में प्रतिदिन उनकी उपस्थिति दर्ज कराएं।

बीएसए ने बच्चे संग खाया मिड-डे मील Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link