Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 30, 2024

छात्रवृत्ति के लाभ से एक भी पात्र विद्यार्थी न छूटें : सीडीओ

 बहराइच, संवाददाता। अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर अन्य पिछड़े वर्ग के लिए संचालित पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10, दशमोत्तर व कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन को लेकर सीडीओ ने इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यो संग बैठक की। कहा कि ऑनलाइन आवेदनों को तत्काल प्रधानाचार्य सत्यापित कर अग्रसारित करें, ताकि एक भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न हो सकें।



विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ ने 100-100 कॉलेजों के प्रधानाचार्य व विभागीय नोडल अधिकारियों संग छात्रवृत्ति योजना पर चर्चा किया। कहा कि पंजीकृत



छात्र/छात्राओं के सापेक्ष शत्-प्रतिशत पात्र छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को भरवाना सुनिश्चित करें। जिन छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भर दिया गया उसे तत्काल वेरीफाई कर अग्रसारित करें। जिससे कोई भी आवेदन पत्र संस्था स्तर पर लम्बित न रहने पाये। सीडीओ ने कहा कि जनपद के सभी पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति समयान्तर्गत प्राप्त हो इसके लिए सम्बन्धित विभाग व शिक्षण संस्थान निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

छात्रवृत्ति के लाभ से एक भी पात्र विद्यार्थी न छूटें : सीडीओ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link