Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 30, 2024

नौकरियों के लिए मानक डिग्री के बराबर होंगी एडीपी-ईडीपी

 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियम के अनुसार त्वरित डिग्री कार्यक्रम (एडीपी) व विस्तारित डिग्री कार्यक्रम (ईडीपी) के तहत मिलने वाली डिग्री नौकरियों के लिए मानक डिग्री के बराबर होगी। सरकारी विभागों, निजी संस्थानों के अलावा यूपीएससी, एसएससी भी एडीपी और ईडीपी को सामान्य डिग्री की तरह मान्य मानेंगे, ताकि किसी भी छात्र को आवेदन के समय पात्रता मापदंड में दिक्कत न हो।



यूजीसी अध्यक्ष के मुताबिक, एडीपी मेधावी छात्रों को प्रति सेमेस्टर अतिरिक्त क्रेडिट प्राप्त कर 3-4 साल की डिग्री कम समय में पूरी करने का मौका देता है। एडीपी का विकल्प चुनने वाले छात्र पहले सेमेस्टर या फिर दूसरे सेमेस्टर की समाप्ति पर डिग्री पूरी करने की अवधि में बदलाव का चयन कर सकते हैं। इसके बाद अनुमति नहीं मिलेगी। जो एडीपी चुनेंगे, उनको एडिशन क्रेडिट मिलेंगे

पहले सेमेस्टर के बाद चुनने वालों को दूसरे सेमेस्टर के बाद और दूसरे सेमेस्टर के बाद चुनने वालों को तीसरे सेमेस्टर से अतिरिक्त क्रेडिट स्कोर मिलेगा। इसमें कमेटी ही तय करेगी कि एक सेमेस्टर में


छात्र को कम से कम कितने क्रेडिट स्कोर जरूरी होगा। तीन साल के यूजी प्रोग्राम में जिन छात्रों को अपना कोर्स जल्दी पूरा करना है, उन्हें अधिकतम एक सेमेस्टर की छूट मिलेगी.


कमजोर छात्र अधिकतम दो सेमेस्टर ही आगे बढ़ा सकेंगे पाठ्यक्रम


कमजोर या धीमी गति से सीखने वाले छात्र के पास ईडीपी का विकल्प रहेगा। इसमें सामान्य डिग्री कोर्स के मुकाबले हर सेमेस्टर में छात्रों को कम क्रेडिट मिलेंगे। इन्हें तीन और चार वर्षीय स्नातक प्रोग्राम में अधिकतम दो सेमेस्टर आगे बढ़ाने का प्रावधान होगा। यानी तीन वाले को चार साल और चार साल वाले को अधिकतम पांच साल में डिग्री पूरी करनी होगी। इसमें कमेटी तय करेगी कि कम से कम छात्र का अनिवार्य क्रेडिट स्कोर कितना होगा।


डिग्री इस तरह मिलेगी मेधावी छात्रों को डिग्री के लिए दीक्षांत समारोह में डिग्री अवार्ड का इंतजार नहीं करना होगा। उनको पहले डिग्री दे दी जाएगी।


■ जल्दी या धीमी गति से कोर्स पूरा करने वाले छात्रों की डिग्री पर एक स्पेशल नोट लिखा होगा। इसमें इस बात का जिक्र होगा कि छात्र ने डिग्री कितने समय में पूरी की है। जैसे चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में लिखा होगा कि छात्र ने छह या सात सेमेस्टर में कोर्स पूरा किया है, वैसे यह आठ सेमेस्टर में पूरी होती है। ऐसे ही तीन साल वाले में पांच सेमेस्टर में पूरा किया है। जबकि कुल छह सेमेस्टर होते हैं।

नौकरियों के लिए मानक डिग्री के बराबर होंगी एडीपी-ईडीपी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link