Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 30, 2024

कन्वर्जन कास्ट बढ़ी, भोजन की गुणवत्ता होगी बेहतर

 सीतापुर। परिषदीय विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता में अब सुधार होगा। शासन ने कन्वर्जन कास्ट में बढ़ोतरी कर दी है। प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए 0.74 पैसे व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 1.12 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।



परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों को दोपहर का पका पकाया भोजन दिया जाता है। शासन की तरफ से राशन कोटे के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। जबकि भोजन सामग्री खरीदने के लिए अलग से कन्वर्जन कास्ट मिलती है। प्राथमिक विद्यालय में प्रति नौनिहाल अभी तक 5.45 रुपये की धनराशि निर्धारित थी। अब इसे बढ़ाकर 6.19 रुपये कर दिया गया है। इस तरह प्रति नौनिहाल 0.74 पैसे की वृद्धि हुई है।



उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए 8.17 रुपये की धनराशि तय थी। इसे बढ़ाकर 9.29 रुपये कर दिया गया है। इस तरह 1.12 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में इसका लाभ करीब 5.50 लाख नौनिहालों को मिलेगा।


शिक्षक कर रहे थे बढ़ाने की मांग


शिक्षक बढ़ती मंहगाई को देखते हुए कन्वर्जन कास्ट बढ़ाने की बराबर मांग कर रहे थे। शिक्षकों का कहना था कि जिस तरह मंहगाई बढ़ रही है। निर्धारित राशि से गुणवत्तापरक भोजन बनवाना बहुत ही कठिन है। अब शासन ने कन्वर्जन कास्ट में बढ़ोत्तरी कर दी है। हालांकि शिक्षक इससे संतुष्ट नहीं है। वह इस राशि को और बढ़ाने की बात कह रहे हैं।


पत्र का हो रहा इंतजार


6 केंद्र सरकार की तरफ से कन्वर्जन कास्ट बढ़ाए जाने की जानकारी मिली है। उम्मीद है एक दो दिन में पत्र आ जाएगा। उसके बाद बढ़ोत्तरी हो जाएगी। बृजमोहन सिंह, डीसी एमडीएम

कन्वर्जन कास्ट बढ़ी, भोजन की गुणवत्ता होगी बेहतर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link