Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 27, 2024

सीटी नर्सरी, डीपीएसई व डीपीएड के लिए कल से आवेदन

 सर्टिफिकेट आफ टीचिंग (सीटी) केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए, डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन (डीपीएसई) यानी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए तथा डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड) प्रशिक्षण-2024 के लिए आनलाइन आवेदन लिए जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है।



 उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार आनलाइन आवेदन/पंजीकरण की प्रक्रिया 28 नवंबर को दोपहर बाद से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है, जबकि आवेदन शुल्क 28 दिसंबर तक जमा किए जा सकेंगे। पूर्ण आवेदन का प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। आनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, आयु एवं अन्य शर्तों सहित दिशा-निर्देश वेबसाइट


entdata.co.in पर उपलब्ध है। इसी वेबसाइट पर पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए यूनियन बैंक आफ इंडिया का लिंक एवं आनलाइन आवेदन पत्र भी उपलब्ध कराया गया है। आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क जमा किए जाने के बाद आनलाइन आवेदन के सभी चरणों को पूरित किए जाने के उपरांत आवेदन पूर्ण एवं स्वीकार किए जाएंगे। अधूरे आवेदन पत्रों को प्रथम दृष्टया निरस्त कर दिया जाएगा।

सीटी नर्सरी, डीपीएसई व डीपीएड के लिए कल से आवेदन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link