Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 16, 2024

नहीं चलेगी मनमानी, टोल फ्री नंबर पर दर्ज करें शिकायत

 इटावा। परिषदीय विद्यालयों में अब शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की मनमानी नहीं चलेगी। शासन ने शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया हैं। ये नंबर विद्यालयों की दीवारों पर अंकित कराए जाएंगे।



जिले में 1484 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें एक लाख पांच हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। अभिभावकों की तरफ से समय से शिक्षकों के विद्यालय न आने या देर से विद्यालय खुलने की शिकायत मिलती रहती है। यह भी शिकायत रहती है कि शिक्षक विद्यालय आते ही नहीं हैं। मिड-डे मील में मेन्यू के अनुसार भोजन न मिलने की भी शिकायतें आती रहती हैं। अधिकारियों के निरीक्षण में भी शिक्षक गायब मिलते हैं।



ऐसे में शासन ने टोल फ्री नंबर 18008893277 को विद्यालय की दीवारों पर अंदर व बाहर चस्पा करने और गूगल लिंक पर इसे अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यातायात के सामान्य नियम भी विद्यालयों की दीवारों पर लिखाने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी परिषदीय व कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किए हैं।


अधिकारियों के अनुसार इस टोल फ्री नंबर पर दर्ज शिकायतों को रिकार्ड किया जाएगा। जांच के लिए कमेटी गठित होगी। गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। शिक्षकों के देरी से पहुंचने के अलावा मिड-डे मील में गुणवत्तापूर्ण भोजन न मिलने की भी शिकायतें टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई जा सकती हैं। बीएसए डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि टोल फ्री नंबर के संबंध में जो दिशा-निर्देश आए है, वो संबंधित प्रधानाचार्यों को भेज दिए जाएंगे।

नहीं चलेगी मनमानी, टोल फ्री नंबर पर दर्ज करें शिकायत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link