Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 27, 2024

ग्राम प्रधान को महिला सफाईकर्मी ने चप्पल से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

 यूपी के देवरिया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पेरोल पर हस्ताक्षर न करने पर एक महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान की सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी। यह घटना सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गई। ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की है। आरोपी महिला सफाईकर्मी ने भी ग्राम प्रधान और कुछ अन्य लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उसने तहरीर में मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है।





ये घटना पथरदेवा ब्लॉक के एक गांव का है। प्रधान का आरोप है कि ग्राम पंचायत में तैनात महिला सफाईकर्मी डयूटी ठीक से नहीं करती है। इसकी कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद भी सफाईकर्मी की व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। 22 नवंबर की सुबह सफाईकर्मी ग्राम प्रधान के दरवाजे पर पेरोल पर दस्तखत कराने के लिए पहुंची थी। ग्राम प्रधान और सफाईकर्मी में तीखी नोकझोंक होने लगी। इसके बाद अचानक सफाईकर्मी ने चप्पल से ग्राम प्रधान की ताबड़तोड़ पिटाई करनी शुरू कर दी। गांव वालों ने बीच-बचाव करते हुए महिला को अलग किया। हालांकि ग्राम प्रधान के घर में लगे कैमरे में यह सारी वारदात कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



इस मामले में थानाध्यक्ष प्रदीप आस्थाना ने कहा कि ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर सफाईकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि उनके पास मारपीट का वीडियो आया था। जिसमें प्रधान और सफाईकर्मी के बीच विवाद होता दिख रहा है। एडीओ पंचायत की जांच में वीडियो सही पाया गया। कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महिला को सस्पेंड कर दिया गया है।

ग्राम प्रधान को महिला सफाईकर्मी ने चप्पल से पीटा, वायरल हुआ वीडियो Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link