Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 20, 2024

डेढ़ लाख शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाएगी सरकार

 डेढ़ लाख शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाएगी सरकार 

डेढ़ लाख शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाएगी सरकार 

प्रयागराज,। प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में काम कर रहे डेढ़ लाख शिक्षामित्रों का मानदेय सरकार बढ़ा सकती है। राज्य सरकार की ओर से वित्त विभाग को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है।



मंगलवार को सुनवाई के दौरान राज्य के वकील ने कोर्ट को बताया कि लगभग एक लाख पचास हजार शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि से सरकारी खजाने पर काफी भार पड़ेगा इसलिए वित्त विभाग को सहमति के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। वाराणसी के विवेकानंद की अवमानना याचिका पर न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की पीठ सुनवाई कर रही है। याची के अधिवक्ता सत्येंद्र चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 2023 में शिक्षामित्रों को समान कार्य के समान वेतन की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की गई थी। याचिका निस्तारित करते हुए कोर्ट ने कहा था कि शिक्षामित्रों को दिया जाने वाला मानदेय काफी कम है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था कि एक समिति बनाई जाए और वित्तीय इंडेक्स के अनुसार जीवन जीने के लिए एक सम्मानजनक मानदेय तय किया जाए। इस आदेश का पालन नहीं करने पर अवमानना अर्जी दाखिल की गई है। सरकारी वकील ने कोर्ट को अवगत कराया कि कोर्ट के 12 जनवरी 2024 के आदेश के अनुपालन में शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति बनाई गई थी। समिति ने रिपोर्ट सरकार को नौ अगस्त 2024 को सौंप दी है। वित्तीय बोझ को देखते हुए वित्त विभाग को रिपोर्ट भेजी 

गई है।

डेढ़ लाख शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाएगी सरकार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link