फतेहाबाद। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के शैक्षणिक मूल्यांकन को जांचने के लिए शिक्षा विभाग 10 दिसंबर से छात्र मूल्यांकन परीक्षाएं लेने जा रहा है। ये परीक्षाएं कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की होगी। विभाग ने इसको लेकर डेटशीट जारी कर दी है।
परीक्षाएं एक सप्ताह में ही खत्म हो जाएंगी। परीक्षा के बाद परिणाम को स्कूल प्रशासन एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करेंगे। परीक्षा के बाद विभाग पीटीएम भी आयोजित करवाएगा और इसमें मूल्यांकन की समीक्षा होगी। जिले में करीब 61 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
सरकारी स्कूलों के ये विद्यार्थी देंगे परीक्षा
कक्षा विद्यार्थी
छठी 9072
सातवीं 9732
आठवीं 10407
नौंवी 10657
दसवीं 8363
ग्यारहवीं 7959
बारहवीं 5596
- परीक्षा का जारी किया गया शेडयूल
शिक्षा विभाग 10 दिसंबर को कक्षा छठी की गणित, सातवीं की सामाजिक विज्ञान, आठवीं की हिंदी, नौंवी की गणित, दसवीं की सामाजिक विज्ञान, ग्यारहवीं की आधी छुट्टी से पहले इंग्लिश और इसके बाद गृहविज्ञान व कक्षा बारहवीं की पहले गणित और फिर संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।
11 दिसंबर को कक्षा छठी की हिंदी, सातवीं की गणित, आठवीं की इंग्लिश, नौंवी की संस्कृत, दसवीं की इंग्लिश, ग्यारहवीं की पहले गणित और फिर संगीत, बारहवीं की इतिहास विषय की परीक्षा होगी।
12 दिसंबर को कक्षा छठी की विज्ञान और फिर गृह विज्ञान, सातवीं की हिंदी और फिर विज्ञान, आठवीं की गणित और फिर सामाजिक विज्ञान, नौंवी की हिंदी और फिर विज्ञान, दसवीं की गणित और फिर हिंदी, ग्यारहवीं की रसायन विज्ञान और फिर संस्कृत, बारहवीं की इंग्लिश और फिर हिंदी की परीक्षा होगी।
13 दिसंबर को कक्षा छठी की संस्कृत और सामाजिक विज्ञान, सातवीं की इंग्लिश और फिर संस्कृत, आठवीं की विज्ञान और फिर गृह विज्ञान, नौंवी की सामाजिक विज्ञान और फिर इंग्लिश, दसवीं की विज्ञान और फिर संस्कृत, ग्यारहवीं की इतिहास और फिर हिंदी, कक्षा बारहवीं की रसायन विज्ञान और फिर अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी।
16 दिसंबर को कक्षा छठी की इंग्लिश, सातवीं की गृह विज्ञान, आठवीं की संस्कृत, कक्षा ग्यारहवीं की कंप्यूटर साइंस और बारहवीं की संगीत विषय की परीक्षा होगी।
-
शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाओं से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का पता चल पाएगा और जिन विषयों में स्तर कमजोर होगा उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा। - संगीता बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।

