Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 29, 2024

Primary ka master: शिक्षक पति की बेवफाई से नाराज़ पत्नी ने घर पर किया हंगामा

 


इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव में शिक्षक पति की बेवफाई से नाराज पत्नी ने घर पर बैठकर हंगामा शुरू कर दी। पत्नी लगातार शिक्षक के घर में रहने के लिए दबाव बना रही है, जबकि पति तथा उसके घर वाले उसको घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। मामले में पुलिस ने भी हस्तक्षेप किया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। हालांकि पुलिस को तहरीर भी नहीं दी जा रही है। बसखारी शिक्षा क्षेत्र के तिलकारपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात अंगद सोनी पुत्र वेद प्रकाश सोनी निवासी मुंडेरा का उसी गांव की एक युवती से लगभग दो वर्ष पहले प्रेम संबंध हुआ। प्रेम संबंध परवान चढ़ा तो शिक्षक और प्रेमिका घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी कर लिए तथा पति पत्नी की तरह एक दूसरे के साथ रहने लगे। कुछ समय बीतने के बाद ही दोनों में किसी बात पर विवाद बढ़ता गया। विवाद यहां तक बढ़ा कि दोनों के बीच की अनबन की खबर बाहर फैलने लगी। इस दौरान शिक्षक की पत्नी ने बीते सितंबर माह में बसखारी थाने में तहरीर दे दी। बाद में दोनों ने गायत्री मंदिर बसखारी में शादी की। उधर शिक्षक के पिता ने अंगद सोनी को अपनी प्रॉपर्टी से बेदखली की कार्रवाई कर दी। बीते बुधवार से शिक्षक की पत्नी शिक्षक के पैतृक घर पर रहने की जिद करने के लिए उसके घर के सामने ही बैठ गई तथा हंगामा करने लगी। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पत्नी से कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा तो पत्नी प्रार्थना पत्र देने से इनकार कर जबरदस्ती घर में घुसने की मांग करने लगी। प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि दोनों को समझा बुझाकर बातचीत की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

Primary ka master: शिक्षक पति की बेवफाई से नाराज़ पत्नी ने घर पर किया हंगामा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link