Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 29, 2024

यूपी के माo स्कूलों में आने वाली हैं बंपर भर्तियाँ, एलटी ग्रेड और प्रवक्‍ता के करीब 9 हजार पदों को भरने की तैयारी

 यूपी के सरकारी स्‍कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी. योगी सरकार प्रदेश के राजकीय स्‍कूलों में 8905 पदों पर भर्ती करने जा रही है. उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आपत्तियों का पहले ही निस्‍तारण कर चुका है. शासन से मंजूरी मिलते ही राजकीय स्‍कूलों में शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी. 



6 वर्षों से अटकी पड़ी है भर्ती 


दरअसल, प्रदेश में 2200 से अधिक राजकीय माध्‍यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का पेंच फंसा है. इन राजकीय स्‍कूलों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्‍नातक और सहायक अध्‍यापक) के 7258 पदों पर भर्ती पिछले 6 सालों से अटकी है. वहीं, प्रवक्‍ता के 1647 पदों पर पिछले चार साल से भर्ती न‍हीं हो सकी है. कुल 8905 पदों पर भर्ती लंबे समय से अधर में अटकी पड़ी है. अब शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को जल्‍द ही खुशखबरी मिल सकती है. 




आपत्तियों का पहले ही निस्‍तारण 


लोक सेवा आयोग ने नियमावली पर जो आपत्तियां जताई गई थीं, उसे पहले ही दूर कर लिया है. शासन से मंजूरी मिलने के बाद राजकीय स्‍कूलों में भर्ती को हरी झंडी मिल सकेगी. माध्‍यमिक शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों 8905 पदों का ब्‍योरा आयोग को भेज दिया है. मंजूरी मिलने के बाद विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. 



किस वर्ग के लिए कितने पद?


जानकारी के मुताबिक, एलटी ग्रेड पुरुष वर्ग के 4785 पद और एलटी ग्रेट महिला वर्ग के लिए 2473 पद खाली हैं. वहीं, प्रवक्‍ता पुरुष वर्ग के लिए 817 पद और प्रवक्‍ता महिला वर्ग के लिए 830 पद खाली पड़े हैं, जिसका ब्‍योरा माध्‍यमिक शिक्षा विभाग ने

 आयोग को भेज दिया है.  


यूपी के माo स्कूलों में आने वाली हैं बंपर भर्तियाँ, एलटी ग्रेड और प्रवक्‍ता के करीब 9 हजार पदों को भरने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link