Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 2, 2024

एमडीएम रजिस्टर में पंजीकृत से ज्यादा मिली विद्यार्थियों की संख्या

 संभल। बीएसए अलका शर्मा को पवांसा क्षेत्र के कई परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण के दौरान एमडीएम रजिस्टर में विद्यार्थियों की संख्या पंजीकृत से ज्यादा मिली। ऐसा करके सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। पढ़ाई का स्तर भी घटिया है। बीएसए का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।



शनिवार की सुबह बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय छछैरा का निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत 126 में 41 विद्यार्थी उपस्थित मिले। जबकि एमडीएम रजिस्टर में विद्यार्थियों की संख्या अधिक मिली। पढ़ाई का स्तर घटिया मिला। कंपोजिट विद्यालय बिछौली में 338 में 142 विद्यार्थी मिले। पढ़ाई का स्तर खराब मिला। प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में प्रधानाध्यापक शिव कुमार 11 बजे तक अनुपस्थित थे। सहायक अध्यापक भी नहीं थे। 51 विद्यार्थियों में से 7-8 विद्यार्थी ही उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय सैंडा में स्थिति खराब मिली। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि निरीक्षण आख्या तैयार कराई गई है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि निरीक्षण के दौरान मोहिउद्दीनपुर में एनएम इंटरनेशनल स्कूल और बसला में सरस्वती ज्ञान मंदिर को बंद कराया है।

एमडीएम रजिस्टर में पंजीकृत से ज्यादा मिली विद्यार्थियों की संख्या Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link