मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गढ़ रोड स्थित डॉ. आंबेडकर इंटर कॉलेज में हुई। इसमें कहा गया कि संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 दिसंबर को शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मंडलीय मंत्री डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि सेवा सुरक्षा अधिनियम की धारा 21, प्रधानाचार्यों की पदोन्नति की धारा 18 एवं शिक्षक प्रोन्नति की धारा 12 लागू करने समेत अन्य मांगें उठाई जाएंगी।
वहीं, 15 दिसंबर को जनपदीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा। पूर्व एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा की पुण्यतिथि पर 16 जनवरी को जिला सम्मेलन का आयोजन होगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गजेंद्र वर्मा ने की। संचालन जिला मंत्री डॉ. राजेश शर्मा ने किया।
बैठक में संजय शर्मा, ईश्वर चंद त्यागी, लोकेश शर्मा, राजकुमार राणा, संजीव कुमार, सुखेंद्र पाल सिंह, अंकुर गोयल, प्रद्युम्न कुमार, केडी शुक्ला, वीरपाल सिंह, शिवप्रताप सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, महेश चंद त्यागी, कमला त्यागी आदि उपस्थित रहे।