Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 17, 2024

चिंताजनक : बच्चों की चंचलता भी एक बीमारी, इस बीमारी के लक्षण

 मुरादाबाद,। बच्चों का चंचल होना अब तक सामान्य माना जाता था लेकिन ऐसा नहीं है। मुरादाबाद के प्ले स्कूल से ऐसे दो मामले सामने आए जिसमें बच्चों की चंचलता को बीमारी एडीएचडी का रूप माना जा रहा है। पढ़ाई में बच्चे का ध्यान केंद्रित नहीं होने के लिए जिम्मेदार मानी जाने वाली चंचलता की बीमारी एडीएचडी (अटेंशन डेफिशिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर) के मामले अब प्ले स्कूलों से सामने आए हैं। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अलग अलग प्ले स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों के चंचलता की बीमारी एडीएचडी से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। दोनों बच्चों का इलाज दवा और काउंसलिंग के माध्यम से शुरू किया गया है।




इस बीमारी के लक्षण



•एकाग्र नहीं हो पा रहा बच्चा




•यदि बच्चा कोई भी काम बिना सोचे समझे करता है




•बहुत अधिक बात करना या दूसरों को बीच में टोकना




• बच्चे में अक्सर छटपटाहट या बेचैनी के भाव दिखना

चिंताजनक : बच्चों की चंचलता भी एक बीमारी, इस बीमारी के लक्षण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link