कर्तव्य के प्रति लापरवाह शिक्षक सस्पेंड, महापुरुषों के प्रति अपमान जनक टिप्पणी करने का भी है आरोप
धानापुर। क्षेत्र के धरांव गांव स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रबंध समिति के अनुमोदन पर प्रबंधक अवनीश कुमार पांडेय ने शिक्षक नियमावली के विपरीत आचरण करने तथा कर्तव्य के प्रति लापरवाह दिखे शिक्षक मी अतीक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया इस कार्रवाई के बाद से कालेज में हड़कंप मच गया है। धरांव इंटरमीडिएट कॉलेज में गणित के प्रवक्ता पद पर कार्यरत शिक्षक मो अतीक पर आरोप है कि वे स्वाधीनता संग्राम सेनानियों एवं अन्य महापुरुषों का हमेशा अपमान करते हैं, और कॉलेज में शैक्षणिक माहौल को खराब करते हैं। बार बार के हस्तक्षेप के बाद भी अनुशासन हीनता करना उनकी नियति बन गई है।
उनका यह सब आचरण अध्यापक परिनियमावली के विरुद्ध है।6 दिसंबर को स्वयं प्रबंधक के औचक निरीक्षण में भी उक्त शिकायतें पुष्ट हुई। 7 दिसंबर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। जिसपर 18 दिसम्बर को उन्होंने स्पष्टीकरण ती दिया किंतु प्रबंध समित्ति को संतुष्ट नहीं कर पाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कालेज प्रबंध समिति ने 21 दिसंबर को बैठक कर गहन विचार विमर्श किया।