Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 14, 2024

शिक्षक पर हमले में दो बाल अपचारी बंदी

 बहराइच, । शिक्षा के मंदिर में शिक्षक पर कातिलाना हमले में आरोपी दो बाल अपचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने वह चाकू भी बरामद कर लिया है, जिससे वारदात की गई थी। तीसरे बाल अपचारी की धर पकड़ को पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।



मिहींपुरवा कस्बे में संचालित नवयुग इंटर कॉलेज में कस्बा निवासी अंग्रेजी शिक्षक राजेंद्र प्रसाद वर्मा कक्षा 11 के कक्षाध्यापक हैं। तीन दिन पहले कक्ष में तीन छात्र शिक्षण कार्य के दौरान मोबाइल देखते हुए पकड़े गए थे।



शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया था, दूसरे दिन अभिभावकों के आने पर मोबाइल दिया गया था। इससे नाराज तीनों छात्र सुनियोजित तरीके से गुरुवार को सुबह जब कक्षाध्यापक कक्ष में पहुंचे और उपस्थिति दर्ज करने लगे, तभी एक छात्र उनके पीछे और दूसरा आगे खड़ा हो गया। इसी बीच एक छात्र ने उनके गले पर चाकू रख दिया। बचने के प्रयास में शिक्षक ने उन्हें धक्का दिया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां उसका इलाज के बाद शुक्रवार को दोपहर घायल शिक्षक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।




मोतीपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य सिपाही शैलेश सिंह, सिपाही पवन कुमार यादव, राजीव कुमार यादव, प्रमोद कुमार ने जरही रोड पुल पास से शुक्रवार को दो बाल अपचारियों को धर दबोचा है। इनसे की गई पूछताछ के बाद वह चाकू भी बरामद किया गया है। जिससे वारदात अंजाम दी गई है। तीसरे बाल अपचारी की तलाश की जा रही है।

शिक्षक पर हमले में दो बाल अपचारी बंदी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link