Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 27, 2024

बसंत पंचमी पर स्कूल जाएंगे बच्चे, कैलेंडर में छुट्टी खत्म, बेसिक शिक्षा विभाग की अवकाश तालिका जारी

 प्रयागराज। यूपी के प्राइमरी स्कूलों के लिए 2025 का कैलेंडर जारी हो गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने बृहस्पतिवार को नई अवकाश तालिका जारी कर दी। नए कैलेंडर में बसंत पंचमी का अवकाश समाप्त कर दिया गया है, जबकि अनंत चतुर्दशी पर छुट्टी घोषित की गई है।



वहीं, नए साल में शिक्षकों को 31 अवकाश मिलेंगे। इस बार तीन रविवार को तीन छुट्टियां पड़ रही हैं। बसंत पंचमी तीन फरवरी सोमवार को पड़ रही है। जबकि, अनंत चतुर्दशी छह सितंबर शनिवार को है। अनंत चतुर्दशी पर पहली बार छुट्टी घोषित हुई है।



यह सूची सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई है। वहीं, हरतालिका तीज,करवाचौथ, संकठा चतुर्थी और ललई छठ, जीउतिया, अहोई




अष्टमी का अवकाश शिक्षिकाओं, जबकि पितृ विसर्जन का अवकाश शिक्षक/शिक्षिकाओं को देय होगा।




2025 में मिलने वाले 31 अवकाश में से तीन रविवार को पड़ रहे हैं। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, रामनवमी 31 मार्च और मोहर्रम छह जुलाई रविवार को है। वहीं, दस अवकाश ऐसे हैं जो शनिवार या सोमवार को पड़ रहे हैं। इनमें रविवार को जोड़ने पर दो दिन की छुट्टी मिलेगी.






■ प्रमुख त्योहारों की तिथि




गुरु गोविंद सिंह जयंती छह जनवरी, मकर संक्रांति 14 जनवरी, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, संत रविदास जयंती 12 फरवरी, महाशिवरात्रि 26 फरवरी, होलिका दहन 13 और होली 14 मार्च, ईद- उल-फितर 31 मार्च, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, बुद्ध पूर्णिमा 12 मई, नरक चतुर्दशी 20 अक्तूबर, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस 24 नवंबर को है। बकरीद सात जून, रक्षाबंधन नौ अगस्त, जन्माष्टमी 16 अगस्त, अनंत चतुर्दशी 06 सितंबर को है।


प्राइमरी स्कूलों की अवकाश तालिका जारी की गई है। विभाग के निर्देश पर इसे जिले के सभी विद्यालयों में लागू कराया जाएगा। - प्रवीण कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज


बसंत पंचमी पर स्कूल जाएंगे बच्चे, कैलेंडर में छुट्टी खत्म, बेसिक शिक्षा विभाग की अवकाश तालिका जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link