Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 17, 2024

Primary ka master: बेसिक स्कूलों के बच्चों को पढ़ाया जाएगा एआई-कोडिंग का पाठ

 लखीमपुर खीरी। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को डिजिटल लिटरेसी के अलावा एआई, कोडिंग और साइबर सुरक्षा के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसको लेकर डायट में शिक्षकों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। परिषदीय बेसिक के छात्रों को तकनीकी शिक्षा में निपुण बनाएगा। जिले के 16 विकास खंडों से चयनित 933 विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।



प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा को बच्चों के बीच रुचिकर बनाएंगे। परिषदीय विद्यालयों में बच्चे कंप्यूटर का ज्ञान सीखेंगे। इसके लिए एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम में बदलाव कर दिया है। छठवीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चे अब कंप्यूटर विषय में डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करेंगे।


डिजिटल लिटरेसी, कंप्यूटेशनल थिंकिंग कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शीर्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता सुमित शुक्ला, प्रशिक्षण सह प्रभारी प्रवक्ता अतुल मिश्रा ने किया। इस दौरान प्रशिक्षक आशीष श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, स्मिता वर्मा, सचिन शर्मा, गौरव तिवारी और मानवेन्द्र सिंह चौहान ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।

प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पेंट, इंटरनेट, नेटवर्किंग, जीमेल, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, स्क्रैच, पाइथन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व साइबर सुरक्षा और साइबर नैतिकता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डायट प्रवक्ता व प्रशिक्षण प्रभारी सुमित शुक्ला, प्रशिक्षण सह प्रभारी, डायट प्रवक्ता अतुल मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों और संदर्भ दाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया।

Primary ka master: बेसिक स्कूलों के बच्चों को पढ़ाया जाएगा एआई-कोडिंग का पाठ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link