Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 7, 2024

Primary ka master: दो शिक्षक समेत नौ कर्मचारियों पर कार्रवाई

 अंबेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने शुक्रवार को विकास खंड भीटी के आरोग्य मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और ब्लॉक का निरीक्षण किया। इसमें दो शिक्षक व सात कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर वेतन व मानदेय रोकने के निर्देश दिए गए। गंदगी मिलने पर एक सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया।


सीडीओ सबसे पहले आयुष्मान अरोग्य मंदिर बसोहरी पहुंचे। यहां योग प्रशिक्षक पुनीत श्रीवास्तव एवं प्रीतू सोनी के अनुपस्थित मिलने पर इनका मानदेय रोकने के निर्देश दिए। राजकीय पशु सेवा केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर बसोहरी में वंदना, शशिकला, आशा सुनीता देवी एवं एएनएम अंजू मिश्रा अनुपस्थित मिलने पर इनका भी मानदेय रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय बसोहरी में प्रधानाचार्य अखिलेश त्रिपाठी व शिक्षक दिलीप अनुपस्थित मिलने पर इन दोनों का वेतन रोक दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र बसोहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरन उपाध्याय अनुपस्थित मिलीं। इनका भी मानदेय रोक दिया। इन सभी कार्यालयों के परिसर में अधिक गंदगी पर संबंधित सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया गया। सामुदायिक शौचालय में ताला बंद होने पर केयरटेकर का मानदेय रोक दिया।


विकास खंड भीटी में सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, शिकायत पंजिका, ग्रांट रजिस्टर आदि समस्त पंजिकाओं की जांच में आडिट का ससमय निस्तारण नहीं कराया जाना पाया गया। सहायक लेखाकार अजीत राजभर के विरुद्ध आरोपपत्र जारी किया गया। ग्राम पंचायत जैतपुर खास में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क के निरीक्षण में बाउंड्रीवाॅल के निर्माण में प्लास्टर की गुणवत्ता में खामियां मिलने पर कार्यदायी संस्था के भुगतान में कटौती के निर्देश दिए। इसके बाद ग्राम पंचायत जैतपुर खास में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्या सुनी।

Primary ka master: दो शिक्षक समेत नौ कर्मचारियों पर कार्रवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link