Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, January 7, 2025

दो या तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने की संभावना, जनवरी माह से होगा देय

 प्रयागराज। महंगाई भत्ता में दो या तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। यह बढ़ोतरी जनवरी महीने के वेतन एवं पेंशन से देय होगी। इसका लाभ केंद्र एवं राज्य के करीब एक करोड़ कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा।

वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार, जनवरी 2024 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 400.032 था। इसी तरह से फरवरी में 400.896, मार्च में 400.032, अप्रैल में 401.472, मई में 402.912, जून में 407.232, जुलाई में 410.976, अगस्त में 417.704, सितंबर में, अक्तूबर 416.160, नवंबर में 416.160 रहा।


उनका कहना है कि दिसंबर का सूचकांक भी 416.160 रहता है तो 12 महीने का औसत 407.952 अंक होगा। इस आधार पर फॉर्मूले के तहत 56.06 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा, चूंकि महंगाई भत्ता पूर्णांक में मिलता है। ऐसे में 56 फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा।



वर्तमान में 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस तरह से दिसंबर में भी सूचकांक 416.160 अंक रहा तो महंगाई भत्ता में तीन फीसदी बढ़ोतरी होगी लेकिन दिसंबर के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में दो अंक की भी कमी हुई तो महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की ही वृद्धि होगी। इस तरह से महंगाई भत्ता में दो या तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। यह बढ़ोतरी जनवरी के वेतन से देय होगी, हालांकि केंद्र सरकार की ओर से इसकी घोषणा फरवरी या मार्च में करने की संभावना है। 

दो या तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने की संभावना, जनवरी माह से होगा देय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link