Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 12, 2025

सैनिक स्कूल : छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन कल तक

 सैनिक स्कूलों में सत्र 2025-26 सत्र में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। एनटीए ने छठी और नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की एग्जाम फीस 14 जनवरी रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं। फॉर्म में 16 से 18 जनवरी तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। इच्छुक अभिभावक वेबसाइट https:// aissee2025.n taonline.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जनरल, ओबीसी, डिफेंस, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क




800 रुपए व एससी और एसटी वर्ग के लिए 650 रुपए शुल्क देना होगा। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पेन-पेपर बेस्ड मोड में देश के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी। हालांकि, परीक्षा की तिथियां जारी नहीं की गयी हैं। एग्जाम में मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र का 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नवीं क्लास में दाखिले के लिए उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी


सैनिक स्कूल : छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन कल तक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link