Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 16, 2025

यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश; उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत में ठंड का मौसम जारी है। इस बीच, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आज यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है। वहीं, दो दिनों के बाद फिर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 18 जनवरी से दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव आएगा। साथ ही, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा पड़ेगा, उसके बाद इसमें कमी आएगी। इसके अलावा, उत्तर भारत में अगले दो दिनों में ठंड बढ़ जाएगी और दो डिग्री तापमान गिरेगा।



इन राज्यों में बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में 16 जनवरी, हिमाचल प्रदेश में 16 और 17 जनवरी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में 16 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होगी। कई पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज आंधी तूफान का अलर्ट है।





एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर पश्चिम भारत में 18 जनवरी से दस्तक देगा। इसकी वजहसे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों यानी कि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में 18-22 जनवरी के बीच बारिश व बर्फबारी होगी। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी दो दिनों तक यानी कि 21 और 22 जनवरी को बारिश होने जा रही है।





इन दिनों जम्मू कश्मीर, लद्दाख में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है, जबकि हिमाचल प्रदेश में यह एक से चार डिग्री के बीच में है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। मध्य और पूर्वी भारत की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10-15 डिग्री सेल्सियस के बीच है। मैदानी इलाकों में आज सबसे कम तापमान राजस्थान के नागौर में 3.7 डिग्री सेल्सिस रिकॉर्ड किया गया है।



उत्तर भारत में दो डिग्री कम होगा पारा



मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इसके बाद इसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ जाएगा। वहीं, गुजरात में न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों में दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ जाएगा। कोहरे की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 16 और 17 जनवरी, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में 16 और 17 जनवरी, पश्चिमी राजस्थान में 16 जनवरी को घने से बहुत घना कोहरा पड़ने वाला है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 18 जनवरी, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 17-20 जनवरी के बीच घना कोहरा देखने को मिलेगा।

यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश; उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link