Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 16, 2025

शीतलहर के चलते इस जिले में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित; पढ़ें डीएम का आदेश

 यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को डीएम सूर्य पाल गंगवार ने शीत लहर को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 17 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी है। डीएम ने शबी स्कूलों को आदेश पालन करने के लिए आदेशित किया। जारी आदेश में कहा गया कि कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए 17 जनवरीको अवकाश रहेगा। विद्यालय आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं।




10 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य संचालित हों स्कूल


कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है, उनमें 17 को विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन कराई जाएं। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य किया जाए।



आगे कहा गया कि विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए विद्यालय प्रबंधन पर्याप्त प्रबंध करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि लगाए गए हैं। 



यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता नहीं



साथ ही विद्यार्थियों को बाहर-खुले में नहीं बैठाया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है। सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े पहनें, जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हों।

शीतलहर के चलते इस जिले में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित; पढ़ें डीएम का आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link