प्रधानाध्यापक-शिक्षिका ने स्कूल ऑफिस में की मर्यादा तार-तार, यह मामला यूपी का नहीं है
नवज्योति, गंगरार, चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में शिक्षा के एक मंदिर से शर्मसार करने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जिसने पूरे शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश स्तरीय शिक्षक नेता व प्रधानाध्यापक और संबंधित शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
घटनाक्रम जिले के गंगरार ब्लॉक में घटित हुआ, जहां शिक्षक व शिक्षिका विद्यालय के ऑफिस में रंगरेलियां मनाते कैमरे में कैद हो गए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी देखा और घर जाकर अभिभावकों को बताया।
घटना से आक्रोशति अभिभावकों व ग्रामीणों ने शनिवार को थाना प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर दोनों को निलंबित करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि प्रधानाध्यापक अपनी पहुंच का लगातार दुरुपयोग कर रहा है। इसका विरोध करने पर वह ग्रामीणों को राज कार्य में बाधा का केस करने की धमकियां देखकर आए दिन विद्यालय में अशोभनीय हरकतें करता है।
स्टाफ के अन्य शिक्षकों व ग्रामीणों को रिवॉल्वर से मारने की धमकी देता है। ऑफिस में कुकृत्य करने के बाद वह वहां की सफाई भी विद्यालय की छात्राओं से करवाते हैं। सीएमसी के सदस्यों एवं अभिभावकों ने संस्था प्रधान को समझने का प्रयास भी किया। ग्रामीण कोई पुख्ता सबूत नहीं होने से हर बार चुप रह जाते थे।